मरुस्थलीकरण से कैसे लड़ें और जलवायु परिवर्तन को कैसे बदलें
8,996,120 plays|
एलन सवोरी |
TED2013
• February 2013
"जो जमीन मरुस्थल में परिवर्तित हो रही हो उसके बताने के लिये एक लुभावना शब्द हे मरुस्थलीकरण" इस बात से शुरू होता हे एलन सवोरी यह एक ताकतवर वकतव्य. और डरावना भी हे, की दुनिया के दो तिहाई चरागाहों में यह प्रक्रिया चल रही हे, जो जलवायु परिवर्तनों को तेज कर रही हे. और कारण बन रही हे परम्परागत चरवाहा समुदायों में सामाजिक व आर्थिक विघटन का. सवोरी ने अपना जीवन इसको रोकने में लगदिया हे. वे मानते हें, और उनके अबतक के कार्यों ने यह साबित किया की "एक आश्चर्यजनक कारक चारागाहों को बचा सकता हे और बंजर जमीनों को भी पुनः उत्पादक बना सकता हे.