सुगाता मित्रा (Sugata Mitra) के स्वयं-शिक्षण में नए प्रयोग
3,492,048 plays|
Sugata Mitra |
TEDGlobal 2010
• July 2010
शिक्षा वैज्ञानिक सुगाता मित्रा शिक्षा की सबसे कठिन समस्या - सर्वश्रेष्ट शिक्षक और स्कूल उन जगहों पर नहीं हैं जहां उनकी ज़रुरत सबसे ज्यादा है - को सुलझाने की कोशिश करते हैं. नई दिल्ली से लेकर दक्षिण अफ्रीका और इटली तक में उन्होंने कई वास्तविक प्रयोगों में, बच्चों को में इन्टरनेट की सुविधा पहुंचाई और ऐसे परिणाम देखे जो हमारे शिक्षा के बारे में सोचने के नज़रिए में क्रन्तिकारी बदलाव ला सकते हैं.